मल्हार स्मृति मंदिर गार्डन में आज से प्रारंभ होगी मिनी ट्रेन
देवास। मल्हार स्मृति पार्क में किए गए सुंदरीकरण के साथ-साथ बच्चों के किड्स झोन भी तैयार किए गए हैं जिससे शहर के बड़े बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है । पार्क में स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ बच्चों के लिए नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशानुसार मल्हार स्मृति मंदिर गार्डन में शहरवासियों एवं बच्चो के मनोरंजन हेतु आज 1 फरवरी से बेटरी चलित प्रदूषण रहित मिनी ट्रेन प्रारंभ की जाएगी। ट्रेन का समय प्रतिदिन शाम 5 बजे से रहेगा। गार्डन में झूले, फिसलपट्टी आदि मनोरंजन केे साधन उपलब्ध है।