भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियो के लिए 28 जुलाई को स्वनिधि महोत्सव

देवास। पीएम स्वनिधि महोत्सव में पथविक्रेताओं और उनके परिवार के लिए किए जाएंगे सांस्कृतिक आयोजन, आगामी 28 जुलाई को स्थानीय स्तर में लोक कलाकारों की कला से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ,कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों जैसे बेस्ट डिजिटल एक्टिव पथविक्रेता, लोन समय पर चुकाने वाले पथविक्रेता, श्रेष्ठ उधमी पथ विक्रेता को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही पथक्रेताओ के परिवार के  बच्चो के लिए चित्रकारी एवं गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
पथ विक्रेताओ में स्वास्थ्य प्रतियोगिता बढ़ाने हेतु स्वच्छ व स्वास्थ्य स्ट्रीट फूड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा।स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से पथविक्रेताओ की पहचान स्थापित कर उन्हें मुख्य धारा से जोडऩे हेतु स्वनिधि से समृद्धि योजना के शासन की प्रमुख आठ योजना से भी जिन्हें ऋण प्राप्त हुआ है,उन्हें जोड़ा जा रहा है।