बास्केटबॉल खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च आयोजित किया गया

देवास/ श्रीमंत तुकोजीराव पवार इन्डस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क मे नगर निगम द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से बॉस्केटबाल से संबंधित खिलाडियो का स्पोर्ट टेलेन्ट सर्च किया गया। जिसमे लगभग 40 से 50 बालक, बालिकाओ द्वारा भाग लिया गया। आयोजित टेलेन्ट सर्च के अन्तर्गत देवास शहर के साथ—साथ जिले से प्रतिभावान खिलाडियो के लिए यह अवसर आयोजित होकर देवास शहर का नाम गौरान्वित हो इस हेतु सभी खेलो को लेकर खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च  किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमन्त सुविर, नगर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, कोच जावेद पठान, धर्मेन्द्रसिह ठाकुर, जया बघेल, युनुस खान, रेणुसिह, गौरव कदम, अनुपम टोप्पो, मनोजसिह उपस्थित रहे। दिनांक 3 फरवरी गुरूवार को साप्टटेनिस का टेलेन्ट सर्च किया जावेगा।