बकायेदारों की होगी संपत्ति कुर्क लक्ष्य अनुरूप वसूली नही करने वाले वसूली कर्ताओं के वेतन आहरण नही होंगें
देवास/ नगर निगम की आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर वसुली को लेकर आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने वसुलीकर्ताओ एवं राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षको के साथ बैठक आहूत कर गत माहो मे की गई संपत्ति कर की वसुली की समीक्षा की गई। गत वर्ष की तुलना मे जिन वसुलीकर्ताओ द्वारा माह दिसम्बर तक की वसूली मे लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं की गई उनको माह दिसंबर मे लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये लक्ष्य पूर्ति नहीं होने की दशा मे वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को दिये गये। इसी प्रकार जिन वार्डो से बकायादारों द्वारा संपत्ति कर जमा नही किया गया है उन बकायादारो के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने के सख्त निर्देश देते हुए जिन बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही के बिल जारी किये गये है उन पर भी कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा वसुली कार्य मे लापरवाही बरतने वाले वसूली कर्ताओं के वार्ड परिवर्तन किये जाने के भी निर्देश उपायुक्त को दिये गये। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 औद्योगिक क्षेत्र की गत वर्ष की तुलना मे की गई वसुली की समीक्षा करते हुए विभाग प्रभारी उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को औद्योगिक ईकाइयो से समन्वय बनाकर बकाया राशि जमा करवाये जाने के निर्देश दिये। इसी के साथ प्रतिदिन 4 वार्डो मे 4 वसूली कैंप लगाये जाने के निर्देश देते हुए प्रति केम्प प्रतिदिन 1 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया। आयुक्त द्वारा ऐसे बकायादार जिनकी संपत्ति कुर्क कर ली गई है उसे नीलाम किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश उपायुक्त श्री सोलंकी को दिये गये। आयुक्त ने कहा कि पूरी वसुली टीम मेहनत कर सौंपे गये लक्ष्य अनुरूप वसुली करती है तो शासन निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति अवश्य ही होगी।