बकायादरो पर निगम कर रहा कुर्की की कार्यवाही

देवास/ नगर निगम संपत्तिकर विभाग की टीम द्वारा शहर के बकाया संपत्तिकर दाताओ से बकाया करो की वसुली सख्ती से की जाने हेतु विभिन्न वार्ड क्षेत्रो मे करो का भुगतान करने हेतु बकायादारो से सम्पर्क किया जा रहा है। बकाया करो का भुगतान नही करने वाले करदाताओ पर कुर्की वारंट वसुली की कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके अन्तर्गत वार्ड 7, 8, 9, 13 मे कुल 8 बकायादारो पर कुर्की वारंट वसुली की कार्यवाही की गई। कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत बकायादारो की दुकाने कुर्क की गई तथा वार्ड 7 से रामप्रसाद अनोपसिह की मोटर सायकल कुर्क की गई। इसी प्रकार निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन बडे बकायादारो से करो की वसुली हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।