प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम मे सहायता राशि के चेक हितग्राहियो को दिये गये
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। देवास के मल्हार स्मृति आडिटोरियम में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन हुआ। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मोदीजी के रूप में एक अद्भुत प्रधानमंत्री भारत को मिला है। उन्होंने भारत की तस्वीर बदली है। सभी क्षेत्रों में भारत का विकास हुआ है। कार्यक्रम में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, शरद पाचुनकर, अजय पंडित, अजय तोमर, आदित्य दुबे सहित कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान,नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान एसडीएम प्रदीप सोनी आदि उपस्थित थे।
हितग्राहियों को सहायता राशि का हुआ वितरण-
नगर निगम की ओर से हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया। कैलामाता स्वयं सहायता समूह को एचडीएफसी बैंक के माध्यम से 2 लाख 49 हजार रुपए, शिवाय स्वयं सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार, बरकत स्वयं सहायता समूह को 2 लाख 75 हजार रुपए आईसीआईसी बैंक के माध्यम से दिए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत कृष्णा पंवार, मधुबाला मोहिते, रमेशकुमार रजवानी, शिवाजी राव, संतोषकुमार मालवीय को 20-20 हजार रुपए का लोन दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति योजना अंतर्गत पायल पति रवि, निकिता पति अंकित, सोनू पति रवींद्र, निधि पति अभिषेक, कृष्णा पति रोहित को 5-5 हजार रुपए दिए गए। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण भी कार्यक्रम में किया गया। इसके अंतर्गत 5 महिलाओ को 2-2 लाख रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर हितग्राही को 4 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक अतिथियो द्वारा वितरीत किये गये। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
हितग्राहियों को सहायता राशि का हुआ वितरण-
नगर निगम की ओर से हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया। कैलामाता स्वयं सहायता समूह को एचडीएफसी बैंक के माध्यम से 2 लाख 49 हजार रुपए, शिवाय स्वयं सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार, बरकत स्वयं सहायता समूह को 2 लाख 75 हजार रुपए आईसीआईसी बैंक के माध्यम से दिए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत कृष्णा पंवार, मधुबाला मोहिते, रमेशकुमार रजवानी, शिवाजी राव, संतोषकुमार मालवीय को 20-20 हजार रुपए का लोन दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति योजना अंतर्गत पायल पति रवि, निकिता पति अंकित, सोनू पति रवींद्र, निधि पति अभिषेक, कृष्णा पति रोहित को 5-5 हजार रुपए दिए गए। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण भी कार्यक्रम में किया गया। इसके अंतर्गत 5 महिलाओ को 2-2 लाख रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर हितग्राही को 4 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक अतिथियो द्वारा वितरीत किये गये। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।