‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ अंतर्गत जिलास्तजरीय मुख्यय कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्टे शन रोड गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्डारर में हुआ आयोजित

देवास, 07 अगस्‍त 2021/ ‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ अंतर्गत जिलास्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्‍टेशन रोड स्थित गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्‍डार में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हरियाणा के पटोदी विधायक श्री सत्‍यप्रकाश जरावत, जुलना विधायक श्री अमरजीत सिंह और डायरेक्‍टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग श्री चन्‍द्रशेखर खरे विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निवाड़ी, सतना, होशंगाबाद और बुरहानपुर के हितग्राहियों से चर्चा की और लॉक डाउन के दौरान सरकार की योजनाओं से मिली मद्द बारे में जानकारी ली।

जिलास्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम में विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, श्री राजीव खण्‍डेलवाल, श्री सुभाष शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशालसिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान, खाद्य अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा सहित, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। गरीबों के घर गैस पहुंचाई गई है। गरीबों के लिए मकान बनाए गए हैं। गरीबों का आयुष्मान योजना में नि:शुल्क इलाज हो रहा है। देश के 80 करोड से अधिक लोगों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न दिया जा रहा है। देश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। आज सभी को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। जिले की सभी 564 उचित मूल्य दुकानों पर लगभग 2 लाख 25 हजार परिवारों और प्रदेश के सभी 25 हजार 435  उचित मूल्य दुकानों 1 करोड 15 लाख परिवारों को नि:शुल्‍क राशन मिलेगा।

देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि आज बहुत ही खुशी और गौरव का दिन है। आज हम प्रदेश में एक साथ अन्नोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। आज प्रदेश और जिले की हर उचित मूल्य दुकान पर अन्‍न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर इसे उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान देश और प्रदेश के गरीबों के सपने को साकार कर रहे हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सहायता पहुंचाना ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है। जो लोग रोज कमा कर खाते थे वो कोरोना में बहुत प्रभावित हुए है। उनके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लागू की गई है। देश एवं प्रदेश के गरीबों को नि:शुल्‍क राशन दिया जा रहा है। प्रदेश में 5 किलो केंद्र सरकार और 5 किलो राज्य सरकार की ओर नि:शुल्‍क राशन दिया जा रहा है। अस्थाई पर्ची के माध्यम से नवंबर 2021 तक नि:शुल्‍क अनाज दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में स्थाई परिचय भी बनाई जा रही हैं। जिससे राज्य सरकार द्वारा उन्हें हमेशा के लिए राशन मिलता रहेगा।

हरियाणा विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावत ने कहा कि देश में सभी को गरीबों को दोनों वक्त का भोजन मिले इसलिए केन्‍द्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार द्वारा सभी को संबंल प्रदान किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का क्रियान्वयन अच्छे से किया है। प्रदेश का कोई व्यक्ति बिना घर, बिना भोजन के ना रहे यही सरकार की प्राथमिकता है। कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में मध्‍य प्रदेश अव्वल है। हम आज यही सीखने आए हैं और हमारे प्रदेश में भी इसी तरह योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।

जिले में 564 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें 91 श‍हरी उचित मूल्‍य दुकानों और 473 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया।   जिले की सभी उचित मूल्‍य की दुकानों को सुसज्जित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उचित मूल्‍य दुकानों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाईव कार्यक्रम को दिखाया गया।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए अतिथियों हरियाणा के पटोदी विधायक श्री सत्‍यप्रकाश जरावत, जुलना विधायक श्री अमरजीत सिंह और डायरेक्‍टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग श्री चन्‍द्रशेखर खरे को महाकाल मंदिर का स्‍मृति चिन्‍ह स्‍वागत स्‍वरूप प्रदान किये गये। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीरा नईम ने किया और आभार खाद्य अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा ने माना।