प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की सुविधा निगम द्वारा
देवास/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इन्दौर शहर मे 550 मेट्रीक टन क्षमता के गोबरधन (बायोसीएनजी) प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम शनिवार 19 फरवरी दोपहर 1 बजे किया जावेगा। जिसका सीधा प्रसारण नगर निगम द्वारा देवास शहर मे विभिन्न स्थानो के साथ मल्हार स्मृति आडिटोरियम, विक्रम कला भवन जवाहर चौक, निगम परिषद हॉल के साथ अशासकीय स्कुलो पर किया जावेगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन प्रदेश के साथ पूरे देश मे स्वच्छता को आगे ले जाने के लिए प्रेरणादाई होगा उक्त लाईव प्रसारण के श्रवण एवं प्रेरणा लेने के लिए शहर के आम नागरिको के साथ जनप्रतिनिधियो को सीधा प्रसारण देखने की सुविधा नगर निगम द्वारा सतपुडा स्कुल आवास नगर, विजय ज्योति हा.से. स्कुल अर्जुन नगर रधागंज, एमजीएम स्कुल प्रताप नगर, केम्ब्रिज स्कुल त्रिलोक नगर,जेम्स ऐकेडमी ईटावा,ज्ञानसागर स्कुल मुखर्जी नगर, एवनेजर स्कुल उपाध्याय नगर, अनामय पब्लिक स्कुल बावडिया, आक्सफोर्ड स्कुल गंगा नगर, सरस्वती ज्ञानपीठ लक्ष्मण नगर, दर्जी धर्मशाला मोती बंगला, सरस्वती स्कुल भौंसले कालोनी, सेन्टथामस स्कुल बालगढ इन सभी स्कुलो एवं स्थानो पर की गई है। कार्यक्रम मे स्वच्छता से संबंधित जनसहभागीता के कार्यक्रम आयोजित होकर जीरो वेस्ट की अवधारणा पर होगा। आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाने हेतु निगम अधिकारियो व कर्मचारियो के प्रथक—प्रथक दल बनाये जाकर उपरोक्त व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश निगम अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव,उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये गये।