प्रधानंमत्री आवास योजना के हितग्राहियो को किश्तो का वितरण आज

देवास/ प्रधानमंत्री आवास बी.एल.सी. घटक के हितग्राहियो की आवास निर्माण की किश्तो का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा कुशाभाउ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो हाल) भोपाल मे एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान किया जावेगा। नगर निगम द्वारा स्थानीय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रेल (बुधवार) को दोपहर 2.45 बजे से प्रारंभ होगा। स्थानीय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम मे मान.मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियो को आन लाईन बैंक खाते मे भवन निर्माण की किश्तो का वितरण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्र सिह सोलंकी, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व सभापति अंसार एहमद एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगणो की उपस्थित मे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित पात्र हितग्रहियो को भी आमंत्रित कर राशि का वितरण किया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के देवास शहरी क्षेत्र के लगभग 400 हितग्राहियो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तो का वितरण मान. मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान किया जावेगा।