प्रदर्शनी मेला (मीना बाजार)  16 अक्टुबर तक बढाया गया प्रदर्शनी अन्तर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजेताओ को महापौर ने पुरस्कार प्रदान किये

देवास/ नगर निगम द्वारा स्थानीय कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर आयोजित 86 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) के अन्तर्गत विभिन्न खेलूकद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ के विजेताओ एवं उपविजेताओ को पुरस्कारो का वितरण महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, प्रदर्शनी खेलकूद समिती अध्यक्ष रामचरण पटेल, उपनेता सत्तापक्ष भूपेश ठाकुर, मेयर इन काउंसिल सदस्य शीतल गेहलोत, जितेन्द्र मकवाना, पार्षद महेश फुलेरी पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी, महेन्द्र देशमुख, प्रवीण वर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, वरिष्ठ नेता भरत चौधरी के साथ प्रदर्शनी मंच पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ मे फ्री स्टाईल एथलेटिक्स, सिंगल रोप पेअर, केरम, कबड्डी, साप्टबॉल, बास्केटबॉल, हेण्डबाल, खो—खो, थ्रोबाल, तैराकी, कराते, एथलेटिक्स, ट्रेक एण्ड फिल्ड, लांग जम्प, शतरंज, टेबल टेनिस, बेडमिंटन सिंगल, बेडमिंटन डबल्स, जम्प रोप आदि खेलो का आयोजन प्रदर्शनी के अन्तर्गत किया गया। प्रतियोगिताओ के बालक एवं बालिकाओ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप मे प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान मंच पर मिसेस इन्डिया बनी अंजली वाधवानी का भी स्वागत अतिथीयो द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के निर्देशानुसार प्रदर्शनी (मीना बाजार) को 4 दिवस 16 अक्टुबर तक के लिए बढाये जाने की घोषणा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, निगम सहायक आयुक्त मेला अधिकारी तुराब खान, सहायक यंत्री सहायक नोडल मेला अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, विजय जाधव आदि सहित सैकडो बालक बालिका खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने माना।