प्रथम जिला ओलंपिक खेल 22 खेलों का महाकुंभ

देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रथम जिला ओलंपिक खेल का आयोजन 24 से 28 दिसंबर तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क इंडस्ट्रियल एरिया ए बी रोड़ पर सम्पन्न होगा। जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि उक्त खेल महोत्सव जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमंत गायत्री राजे पवार, विधायक देवास एवं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में 22 खेलों वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कराते, हॉकी, कुश्ती, सॉफ्टटेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रोलस्केटिंग,योग, जूडो, शतरंज, रग्बी, बॉल बैडमिंटन, ट्रेडिशनल लाठी, पेंचक सिलाट, डान्स, जम्परोप उक्त खेल अंडर 19 होंगे तथा टेनिसबॉल क्रिकेट ओपन वर्ग में होगी। इन खेलों की प्रतियोगिता शहर के विभिन्न मैदानो, इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, एल एन बी क्लब,पुलिस लाइन, विक्रम सभा भवन,मल्हार स्मृति मंदिर आदि में आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष निगमायुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि पाँच दिवसीय आयोजन का उदघाटन तथा समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह स्पोर्ट्स पार्क पर होगा। आयोजक देवास जिला ओलंपिक एसोसिएशन वखेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों की आवास एवं भोजन व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। खिलाडिय़ो को अपना आन लाइन पंजीयन दिनांक 21 दिसम्बर 2021 तक कराना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी अपना पंजीयन www.djoa.in से कर सकते हैं । हेमेन्द्र निगम 9893435601,संदीप जाधव 7000135565 से संपर्क करें।