प्रतियोगिता में बनाए कई तरह के हेल्दी फूड नव निर्वाचित महापौर ने उपस्थित रहकर वेंडरों का बढ़ाया उत्साह

देवास। स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा देवास के स्ट्रीट वेंडरों के लिए हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वेंडरों ने कई तरह के हेल्दी फूड आइटम बनाए। आयोजन की दूसरी बेच प्रतियोगिता में नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उपस्थित रहकर वेंडरों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में स्ट्रीट वेंडरों द्वारा तैयार फूड का निरीक्षण कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयालसिंह, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, उपायुक्त तनुजा मालवीय, विभागीय अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने भी किया। प्रतियोगिता में आमंत्रित जूरी मैंबर श्रीकांत नायक, अंकुश अग्रवाल एवं तारासिंह ने स्ट्रीट फूड पैमानों पर फूड टेस्ट किए। इस अवसर पर नव निर्वाचित महापौर श्रीमती अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल ने स्ट्रीट वेंडरों से चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।