पेयजल सर्वेक्षण की समीक्षा आयुक्त ने की
देवास/ पेयजल सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत आगामी समय मे पेयजल सर्वेक्षण होना है इस हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। सर्वेक्षण के मुख्य बिन्दु जल की मात्रा, जल की गुणवत्ता, वॉटरबाडी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तथा युज्ड वॉटर एवं एन.आर. डब्ल्यु. के लिये आवश्यक निर्माण एवं व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। शहर मे कन्जूमर स्तर पर सर्वेक्षण हेतु स्थल पर कार्य करने एवं आम जनता को जानकारी देने हेतु स्लोगन लिखवाये जाने के निर्देश दिये। पानी की मात्रा के लिए बस स्टेण्ड कार्यालय जाकर स्काडा सिस्टम का निरीक्षण किया तथा कमियो को दूर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, तौफीक खान, उपयंत्री दिलीप मालवीय व अन्य उपयंत्री उपस्थित रहे।