पथ विक्रताओ को अतिशीघ्र ऋण दिलवाने के लिये आयुक्त द्वारा बैंक प्रबंधको व प्रतिनिधियो की बैठक
देवास/प्रधानमंत्री स्व-निधी रोजगार योजन्तर्गत शहर के पथ विक्रताओ को बैंको के माध्यम से लोन (ऋण) दिलवाने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर के विभिन्न बैंक प्रबंधको, प्रतिनिधियो की बैठक निगम बैठक कक्ष मे आयोजित की गई। जिसमे आयुक्त द्वारा प्रदेश की जनकल्याणकारी योजना अन्तर्गत प्रदेश के पथ विक्रताओ को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु बैंको के माध्यम से लोन (ऋण) उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। आगामी दिवसो मे प्रधानमंत्री स्व-निधी योजनान्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान द्वारा प्रदेश के 1 लाख पथ विक्रताओ को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु ऋण वितरण किया जाना है। जिसके अन्तर्गत देवास शहर के बैंक प्रबंधको, प्रतिनिधियो को 2600 पथ विक्रताओ के लोन शीघ्र ही स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है। आयुक्त ने बैठक मे बैंक प्रबंधको, प्रतिनिधियो से कहा कि शासन की योजनान्तर्गत पथ विक्रताओ को बैंको के माध्यम से अपना व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु शीघ्र ही उनके ऋण स्वीकृत करें ताकि पथ विक्रेता अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें।