नेशनल लोक आदलत 10 जुलाई को, करदाता भुगतान सरचार्ज की छूट के साथ करें

देवास। आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया के बकाया करों के बिल निगम के वार्ड प्रभारियों द्वारा करदाताओं को 173, 174 के बिल तामिल करवाए गए। जिसकी समीक्षा बैठक निगमायुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव ने की तथा कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार यूजर चार्जेस की वसूली की समीक्षा आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा की गई। बैठक में वसूली हेतु सौंपे गए लक्ष्यानुरूप वसूली नहीं करने वाले वसूलीकर्ताओं के वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिए गए तथा यूजर चार्जेस की वसूली शत प्रतिशत करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।