नेशनल लोक अदालत  14 मई को संपत्तिकर-जलकर जमा करवाने पर सरचार्ज में मिलेगी छूट

देवास। जो करदाता समय पर अपने जलकर-संपत्तिकर का भुगतान नहीं कर सके, वे आगामी 14 मई शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बकाया करों का भुगतान कर नियमानुसार सरचार्ज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा बकाया करदाताओं को सूचना पत्र दिए जा रहे हैं।

नगर निगम राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संपत्तिकर के 500 प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें 50 हजार रुपए से अधिक बकाया है। इनसे लगभग 4 करोड़ 38 लाख 32 हजार रुपए जमा करवाए जाना है। इसी प्रकार जलकर के 2290 प्रकरण है, जिनमें लगभग 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार रुपए जमा करवाए जाना है। निगम स्वामित्व की दुकान किराया राशि के 150 प्रकरण है। इनसे 9 लाख 55 हजार रुपए जमा करवाए जाना है। खाद्य-अखाद्य लाइसेंस फीस के 3493 प्रकरणों में 1 करोड़ 18 लाख रुपए जमा करवाए जाना है। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बकाया करदाताओं से अपील की है कि वे नेशनल लोक अदालत में अपने बकाया करों का भुगतान करें।। सभी करदाता समय पर कर जमा करवाते हुए शहर के विकास में सहभागी बने।