नेशनल लोक अदालत आयोजित 10 जुलाई को निगम ने की व्यवस्थाये सुनिश्चित
देवास/ 10 जुलाई 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के लिये नगर निगम द्वारा करदाताओ की सुविधाओ हेतु निगम कार्यालय एवं झोन क्रामांक 1 एवं 2 तथा न्यायालय परिसर मे बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व दुकान किराया की राशि जमा किये जाने हेतु व्यवस्थाये की गई है। करदाताओ को निगम द्वारा बकाया करो मे सरचार्ज की छूट दी जा रही है। लायसेंस शुल्क पर ( सरचार्ज की छूट को छोडकर) राशि जमा की जावेगी। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के दिवस निगम के नवीन कार्यालय मे संपत्तिकर के 4 तथा जलकर के 5 एवं लायसेंस शुल्क के 1 एवं दुकान किराये का 1 अतिरिक्त काउंटर तथा न्यायालय परिसर मे संपत्तिकर के 2 तथा जलकर के 2 लायसेंस शुल्क का 1 विशेष काउंटर चालू रहेंगे तथा निगम के ईटावा बस स्टेण्ड स्थित झोन कार्यालय व माताजी पेडी द्वार के सामने स्थित भगवती द्वार सराय झोन कार्यालय मे संपत्तिकर का 1 जलकर का 1 दुकान किराया का 1 लायसेंस शुल्क का 1 अतिरिक्त काउंटरो की व्यवस्था की गई है। लोक अदालत के दिवस निगम कार्यालय तथा झोन कार्यालयो मे प्रात: 9.30 बजे से सांय 7.30 बजे तक तथा न्यायालय परिसर मे प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक काउंटर खुले रहेगें। आयुक्त द्वारा संपत्तिकर, दुकान किराया, लायसेंस शुल्क जमा किये जाने मे समस्याओ के निराकरण के लिये निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को निर्देशित किया गया है साथ ही जलकर जमा किये जाने मे प्राप्त समस्याओ के निराकरण के लिये जलकर प्रभारी सहायक यंत्री राजेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया गया है। आयुक्त ने निगम संबधी बकाया करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान कर दी जा रही छूट का लाभ लें एवं मास्क अवश्य पहने तथा कोरोना नियमो का पालन करें।