निगम स्वामित्व की दुकानो पर किराया बकाया होने पर तालाबंदी की कार्यवाही
देवास/ शहर मे नगर निगम स्वामित्व की दुकानो पर किराये की राशि बकाया होने पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के सख्त निर्देशो पर निगम राजस्व विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर निगम स्वामित्व की दुकानो पर किराये की बकाया की राशि जमा नही होने पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत लालबहादुर शास्त्री मार्केट पर स्थित अनिस हुसैन शेख पर दुकान किराये की राशि 1 लाख 28 हजार 663 बकाया होने पर निगम की टीम द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा रू. 50 हजार की राशि का चेक निगम की टीम को दिया गया। इसी प्रकार भगवती द्वार मार्केट पर स्थित रघुनाथ पिता सुखराम पर दुकान किराये की राशि 58 हजार 96 बकाया होने पर उनके द्वारा नगद राशि 9 हजार 600 जमा कराई गई तथा 50 हजार की राशि का चेक निगम की टीम को दिया गया। पशु चिकित्सालय मार्केट पर सरदार सुरजीतसिह पिता गुरूचरणसिह पर दुकान किराये की राशि 30 हजार 875 बकाया होने पर निगम की टीम द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही की गई। तालाबंदी की कार्यवाही मे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राजस्व उपनिरीक्षक रविन्द्रसिह ठाकुर, प्र. लि. प्रवीण शर्मा, रवि पटेल, रईस खान, जितेन्द्र शर्मा आदि साथ रहे। आयुक्त ने शहर मे स्थित निगम स्वामित्व की दुकान के दुकानदरो से अपील की है कि वे दुकान किराये की बकाया राशि को जमा कर तालाबंदी जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।