निगम संबंधी शिकायतों का निराकरण किया उत्कृष्ट कार्य करने हेतु किया सम्मानित

देवास। सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा आहूत बैठक में प्राप्त शिकायतों तथा समयावधि पत्रों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की जिसमें प्राप्त शिकायतों के निराकरण में100 प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करते हुए शिकायतों का निराकरण करने पर निगम के लोक निर्माण विभाग से उपयंत्री चंदन सोनी, सम्पदा शाखा से प्रभारी अधिकारी शाहिद अली, उद्यान एवं परियोजना विभाग से उपयंत्री दिनेश चौहान तथा स्वास्थ्य विभाग कम्प्यूटर आपरेटर सलमान खान का शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर आयुक्त द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने सौंपे गए दायित्वों का पूरी लगन से निर्वहन करने हेतु कहा गया। आयुक्त ने उक्त बैठक के साथ ही प्रथम जिला ओलंपिक खेल महोत्सव को लेकर भी चर्चा की। खेल महोत्सव 24 से 28 दिसम्बर तक पूरी तरह जीरो वेस्ट इवेंट होगा जिसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। आयुक्त ने कहा कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को खेल महोत्सव का दायित्व सौंपा गया है वह पूर्ण जवाबदारी से अपना दायित्व का निर्वहन करेंगे। साथ ही अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव को शंकरगढ पहाड़ी पर 31 दिसम्बर से होने वाले आयोजित एडवेंचर फेस्ट हेतु पहाड़ी पर मौका निरीक्षण करने तथा होने वाली सभी गतिविधियों तथा लगने वाले सभी स्टाल तथा फूड झोन आदि की व्यवस्था हेतु मौका निरीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करने हेतु कहा गया ।