निगम संबंधी करो का भुगतान कर करदाता लकी ड्रा मे चयनित होकर ईनाम पायें- आयुक्त
देवास/ शहर के बकाया संपत्तिकर करदाताओ को अपने कर जमा किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा पुन: लकी लाटरी ड्रा रखा गया है। जिसमे बकाया करदाताओ द्वार अपने बकाया करो की राशि चालु वित्तीय वर्ष 25 मार्च 2021 तक एक मुश्त जमा कर आयोजित लकी ड्रा मे भाग लेकर विदेश यात्रा से लेकर 150 से अधिक की संख्या मे ईनाम पा सकते है ईनामी योजना मे माह जनवरी से 25 मार्च 2021 तक के ही बकाया करदाता ही भाग ले सकते है। इसी प्रकार बकाया संपत्तिकरो की राशि जिन करदाताओ ने जमा नही किया है ऐसे बडे बकायादारो का सर्वे कर करो की राशि जमा किये जाने हेतु सूचना पत्र दिये जाने उपरांत भी जमा नही करने पर उनके भवनो की कुर्की की कार्यवाही निगम संपत्तिकर की टीम द्वारा मौके पर सभी दस्तावेज चेक कर की गई। जिसमे मुखर्जी नगर निवासी राजाराम बालाराम से 35 हजार 5 सौ, राजाराम नगर निवासी मूलचंद दुर्गाशंकर से 14 हजार 720, राजाराम नगर निवासी सुनिल कुमार शिवलाल जैन से 15 हजार 5 सौ, मेंढकी रोड निवासी दुलिचंद पन्नालाल पांचाल से 26 हजार 625 की वसुली निगम संपत्त्किर अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश जेतवाल, राजेश जोशी, संजय सांगते एवं वसुली सहायक टीम द्वारा की गई। इसी प्रकार मेंढकी रोड निवासी गोपाल शंकरलाल सोनी पर 27 हजार 511 बकाया होने पर उनके द्वारा करो की राशि जमा नही करने पर कुर्की की कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहर के निगम संबंधी बकाया करदाताओ से अपील की है कि वे अपने बकाया करो का भुगतान कर लकी ड्रा मे चयनित होकर ईनाम पाये तथा कुर्की वारंट वसुली जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।