निगम द्वारा 5 वार्डो मे मुख्यमंत्री  जनसेवा अभियान अन्तर्गत शिविरो का आयोजन किया गया

देवास/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान मे पात्र हितग्राहियो का वार्डो मे सर्वे किया जाकर शिविर के माध्यम से आवेदन फार्म जमा किये जा रहे है। इस कार्य के लिए शहर के 5 वार्डो मे तुलजा विहार कालोनी तुलजेश्वर मंदिर, मधुबन कालोनी पानी की टंकी के पास, गंगा नगर शिव मंदिर, गायत्री गार्डन, ग्राम नगदा मे नागदा चौक सरकारी स्कुल के पास शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया गया। शिविर मे हितग्राहियो के दस्तावेज लिए जाकर उन दस्तावेजो की जॉच उपरांत पात्र हितग्राहियो के प्रकरण स्वीकृत किये जाकर पोर्टल पर इंट्री की जा रही है। आम नागरिको से अपील है कि घर—घर सर्वे करने आने वाली निगम की टीम को अपने दस्तावेज उपलब्ध करावे ताकि योजना अन्तर्गत पात्र होने पर शासन की योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके।