निगम द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया मे प्रतिदिन सेनेटाईजेशन कार्य शहर मे साफ-सफाई का कार्य प्रतिदिन बिना मास्क के राहगीरो पर चालानी कार्यवाही
निगम द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया मे प्रतिदिन सेनेटाईजेशन कार्य
शहर मे साफ-सफाई का कार्य प्रतिदिन
बिना मास्क के राहगीरो पर चालानी कार्यवाही
देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के मार्गदर्शन मे निगम द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया (संक्रमित क्षेत्रो) मे प्रतिदिन सेनेटाईजेशन का कार्य फायर वाहन से किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देशन मे शहर मे साफ-सफाई कार्य व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु निगम द्वारा शहर के बडे नालो, नालियो की सफाई प्रतिदिन करवाई जा रही है। शहर के मार्गो पर झाडू से सफाई की जाने के साथ ही गाजर घास कटाई का कार्य भी निगम द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी कार्यवाही अन्तर्गत शहर के मीठा तालाब व उसके आस-पास के क्षेत्रो की भी सफाई निगम द्वारा की जा रही है। इसी अन्तर्गत संक्रमण से बचाव हेतु शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जाकर रू. 2900 की वसुली निगम द्वारा की गई।