निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त दीपावली पूर्व हितग्राहियों को दी

देवास। दीपावली पूर्व प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना बी.एल.सी. के तहत प्रथम एवं द्वितिय किश्त हितग्राहियों के खातों में डाली। आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया 1011 हितग्राहियों को 8 करोड़ की राशि का वितरण किया गया। जिसमें भवन निर्माण की प्रथम एवं द्वितिय किश्तों की राशि उनके खातों में डाली गई। शासन की इस योजना से 1011 हितग्राहियों के खातों में राशि डालने के साथ ही वे अपने आवास का निर्माण कार्य शीघ्र कर सकेंगे। 268 हितग्राहियों को प्रथम किश्त तथा शेष हितग्राहियों को द्वितिय किश्त नगर निगम द्वारा डाली गई है। शीघ्र ही अन्य शेष हितग्राहियों के खातें में राशि डालने के लिये प्रक्रिया प्रचलित है।