निगम द्वारा नाला, नालियो की व्यापक रूप से साफ-सफाई
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे सफाई कार्यो को निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बडे नालो एवं नालियो की व्यापक रूप से सफाई करवाई जा रही है तथा वर्षाकाल के दौरान जल जमाव वाले क्षेत्रो को विशेष रूप से चिन्हित कर उनकी सफाई निरंतर रूप से की जाकर पानी की निकासी भी जेसीबी मशीन एवं सफाई मित्रो द्वारा की जा रही है एवं नाला, नालियो निकलने वाली गाद का निपटान भी तत्काल किया जा रहा है ताकि वर्षा के पानी से कीचड जैसी समस्या उत्पन्न न हो। नालियो के आस-पास एंटीलार्वा की छिडकाव भी निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रमुख मार्गो पर डिवाईडरो के आस-पास स्वीपींग मशीन से व व्यापारीक प्रतिष्ठानो, प्रमुख बस स्टेण्ड व अन्य क्षेत्रो मे निगम के सफाई मित्रो द्वारा झाडू लगाकर निरंतर साफ-सफाई की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील कि है कि वे वर्षाकाल मे अपने घरो के आस-पास गंदगी न होने दें व अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबीनो मे संग्रहित कर निगम की घर-घर आने वाली कचरा गाडीयो मे ही कचरा डालकर सफाई व्यवस्था मे सहयोग प्रदान करें।