निगम द्वारा डायवर्सन खुली आवासीय भूमि पर कुर्की की कार्यवाही

देवास/ नगर निगम की आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर की बकाया राशि को सख्ती से वसुली की जाने के लिये आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम संपत्तिकर विभाग की टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 43 मील रोड पर स्थित प्रमोद शरदचन्द्र जाधव की डायवर्सन खुली आवासीय भूमि होकर शासन निर्देशानुसार वर्ष 1997-98 से भूमि पर संपत्तिकर की राशि रूपये 40 लाख 65 हजार 657 बकाया होने पर कुर्की की कार्यवाही की गई। निगम संपत्तिकर अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने बताया कि बकाया राशि की वसुली किये जाने के लिये पूर्व से ही लंबित बकाया राशि के बिल एवं सूचना पत्र तथा कुर्की वारंट जारी किये जाने के पश्चात भी भूमि स्वामी द्वारा बकाया राशि जमा नही की गई। तत्पश्चात निगम द्वारा उक्त भूमि पर कुर्की की कार्यवाही की गई। आयुक्त ने शहर के बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया के बकायादारो से अपील कि है कि वे अपने बकाया करो का भुगतान कर कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें। कुर्की की कार्यवाही मे निगम प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक राजेश जोशी, संजय सांगते, सहायक राजस्व निरीक्षक संजय पारखे, नंदकिशोर मेहरा व निगम की टीम उपस्थित रही।