निगम द्वारा जीर्णशीर्ण भवनो को तोडने की कार्यवाही जारी
देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे जीर्णशीर्ण भवनो को तोडे जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके अन्तर्गत मिर्जा बाखल के खारी बावडी रोड पर स्थित अशोक कौशल, श्रीमती राधा कौशल, श्रीमती शकुंतला कौशल का तीन मंजीला कच्चा टीन शेड भवन जो जर्जर अवस्था मे था, उसको तोडने की कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। भवन स्वामीयो को निगम द्वारा पूर्व मे सूचना पत्र जारी कर भवन को अपने संसाधनो से तोडने हेतु सूचना दी गई थी। जिसके पश्चात भी भवन स्वामीयो द्वारा अपने कच्चे जीर्णशीर्ण भवन को तोडने की कार्यवाही नही की जाने पर निगम द्वारा उक्त भवन को तोडने की कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर के वार्डो मे स्थित चिन्हित जीर्णशीर्ण पक्के तथा कच्चे, भवनो के स्वामीयो से अपील की है कि वे स्वंय अपने संसाधनो से अपने जीर्णशीर्ण भवनो को तोडे जाने की कार्यवाही समयसीमा मे कर लेवें। समयसीमा मे भवन नही तोडे जाने की स्थिती मे निगम द्वारा अपने संसाधनो से जीर्णशीर्ण भवनो को तोडने की कार्यवाही की जाकर उसमे संसाधनो से होने वाला व्यय भवन स्वामी से वसुला जावेगा।