निगम द्वारा जीर्णशीर्ण भवनो को तोडे जाने के साथ ही मॉल, प्रतिष्ठानो के पार्किंग अतिक्रमणो का हटाने की कार्यवाही
देवास/ शहर मे नगर निगम द्वारा जीर्णशीर्ण मकानो को तोडने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमे नई आबादी गली नम्बर 6 मे कंजी कुऑ के पास स्थित शहजाद बी पति कादर खॉ का दो मंजीला गार्डर फर्सी का जीर्णशीर्ण मकान तोडने की कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की जा रही है। भवन स्वामी को निगम द्वारा अपने जीर्णशीर्ण मकान को स्वंय के संसाधनो से तोडे जाने हेतु पूर्व मे सूचना पत्र जारी किया गया। किन्तु भवन स्वामी द्वारा इस संबंध मे कोई कार्यवाही नही की गई। इसके पश्चात निगम द्वारा उक्त भवन स्वामी को अपना मकान को तोडे जाने हेतु पुन: सूचना जारी की गई थी। भवन पुराना होकर अति जीर्णशीर्ण होने से निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनो से उक्त जीर्णशीर्ण भवन को भवन स्वामी के सहयोग से तोडा जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहर के जीर्णशीर्ण भवन स्वामियो से अपील की है कि वे अपने मकान को अपने संसाधनो से तोडने की कार्यवाही करें, अन्यथा निगम द्वारा अपने संसाधनो से जीर्णशीर्ण भवनो को तोडा जाकर संसाधनो पर होने वाले व्यय की राशि वसुली जावेगी। इसी प्रकार एबीरोड स्थित नारायण नगर मुख्य मार्ग पर व्यवसाईको द्वारा रेलिंग एवं ओटले का निर्माण करने पर आवागमन मे अवरोध उत्पन्न होने के कारण संबंधितो को निगम की टीम द्वारा मौके पर जाकर समझाई दी गई। जिससे संबंधितो द्वारा पार्किंग स्थलो पर बनाई गई रेलिंग एवं ओटले स्वंय द्वारा हटाये जाने हेतु अनूरोध किया जाकर रेलिंग एवं ओटले हटाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। निगम द्वारा की गई कार्यवाही मे निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, उपयंत्री श्यामसुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी आदि साथ रहे।