निगम द्वारा अनुपयोगी सामग्री व कचरे को खाद बनाने के लिये ट्रेंचिग ग्राउंड पर पहुॅचाया गया

देवास। नवरात्री एवं दशहरा पर्व सम्पन्न होने के पश्चात नगर निगम द्वारा माताजी टेकरी व शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई करवाई गई तथा अनुपयोगी सामग्री व कचरे को निगम के कचरा वाहनो के माध्यम से उठवाया जाकर उसे ट्रेंचिग ग्राउंड पर पहुॅचाया गया। जिससे निगम द्वारा ट्रेंचिग ग्राउंड पर अनुपयोगी सामग्री, गीला एवं सुखा कचरे को सेनिग्रेशन कर खाद बनाया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर शहर मे एंटीलार्वा किटनाशक दवाई का छिडकाव किया जाकर गाजर घास की कटाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिससे डेंगु तथा मलेरिया जैसी बिमारियो की रोकथम हो सके। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे घरो मे तथा आस-पास के क्षेत्रो मे गंदगी न होने दें व छतो पर अनुपयोगी सामग्री मे पानी जमा ना होने दें। जिससे डेंगु तथा मलेरिया जैसी बिमारियो से बचा जा सके।