निगम दरोगा पर हमला करने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई

देवास/ शहर के वार्ड क्रमांक 34 गवली मोहल्ला मे नियुक्त निगम सफाई दरोगा शिवा पिता बलवीर खत्री द्वारा अपने वार्ड मे प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था के साथ नाली सफाई का कार्य भी करवाया जाता है। वार्ड मे गत दिवस 9 सितम्बर 2020 को नाली की सफाई मे आ रही समस्यओ मे नाली से गाद निकालना आवश्यक हो जाता है। इस संबंध मे वार्ड मे गवली मोहल्ला रहवासियो द्वारा नाली चौक होने की समस्या पर दरोगा को मौखिक रूप से नाली की सफाई करवाने हेतु कहा गया। दरोगा द्वारा उक्त नाली को साफ करवाने के लिये नाली का मौका देखा गया। जिसमे नाली के उपर गवली मोहल्ला स्थित रहवासी हरीसिह पिता तुलाराम द्वारा नाली पर अतिक्रमण किया गया है। जिस कारण नाली की सफाई नही हो पा रही थी। दरोगा द्वारा संबंधित को अतिक्रमण हटाये जाने को कहा गया। दरोगा द्वारा अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही थी, जिस पर हरीसिह पिता तुलाराम तथा हरिसिह की पत्नी प्रेम बाई पति हरीसिह द्वारा दरोगा का वायरलेस सेट छिनकर फैंका गया तथा गाली गलोच कर मारने हेतु हमला किया गया। जिस पर नगर निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय द्वारा उक्त घटना को संज्ञान मे लेते हुये हरीसिह पिता तुलाराम तथा प्रेम बाई पति हरीसिह के खिलाफ नाहर दराजा स्थित पुलिस थाने पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर उचित कार्यवाही हेतु पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई।