निगम के गठित दलो द्वारा प्रतिष्ठानो व राहगीरो पर की चालानी कार्यवाही
देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आम नागरीक एवं शहर मे आने-जाने वाले राहगीर जो बिना मास्क के अपने घरो से निकल रहे है उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। संक्रमण से आम नागरिको हेतु चालानी कार्यवाही के लिये आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा गठित दलो ने बिना मास्क पहने नागरिको पर चालानी कार्यवाही की तथा प्रतिष्ठनो पर भी जाकर चेक करते हुये 100 से अधिक चालानी कार्यवाही भी की गई। आयुक्त के निर्देशन मे निगम सेनेटाईज टीम द्वारा जिला न्यायालय परिसर, उज्जैन व इन्दौर रोड पर स्थित बीमा अस्पताल मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। निगम द्वारा जन सुविधा एवं संक्रमण के बचाव हेतु सेनेटाईजेशन का कार्य प्रायवेट सेक्टर मे 10 पैसे (दस पैसे) प्रति वर्ग फीट से अपने प्रतिष्ठान, दुकान घरो उद्योगो मे सेनेटाईजेशन का कार्य हेतु माय देवास एप लागिंग कर आवेदन कर सेनेटाईजेशन करवा सकते है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो से निकलने पर मास्क का उपयोग करते हुये स्वंय व अपने परिवार को संक्रमण बचा सकते है।