नाले की सफाई के दौरान रहवासी ने कचरा फैंका तो किया जुर्माना
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 27 आनंद नगर में शुक्रवार देर रात को नाला चौक होने की संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर वार्ड के दरोगा मांगीलाल पथरोड़ एवं निरीक्षक हेमंत उबनारे मौके पर पहुंचे थे। वह लोग नाले की सफाई करा रहे थे उसी दौरान वहां के रहवासी शाबिर ने नाले में कचरा फेंक दिया था। इस प्रकार से कचरा फेंकते पाए जाने पर रहवासी के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं भविष्य में नाले में कचरा न डालने की समझाइश दी गई थी। आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में बारिश पूर्व शहर के सभी बड़े व छोटे नालों की सफाई का कार्य जारी है। जिससे बारिश के दौरान नालियां चोक होने की समस्या पैदा न हो। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में लोगों के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते भी निगम के द्वारा चालानी कार्रवाई निरंतर की जा रही है।