नालियो व गाजर घास पर हो रहा है कीटनाशक दवाई का छिडकाव
देवास/ नगर निगम की टीम सतत रूप से सफाई कार्य कर रही है। जहॉ एक ओर बारिश का पानी ओर सडको पर सफाई की समस्या है जिसको दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशानुसार बारिश मे भी निगम सफाई मित्रो द्वारा नालियो तथा सडको की सफाई निरंतर की जाने के साथ ही नालियो की गाद भी निकाली जा रही है। वही वार्ड दरोगाओ को आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश मे अपने-अपने वार्डो मे बारिश के पानी से जल जमाव न हो निर्देशानुसार दरोगा अपने-अपने वार्डो मे पैनी निगाह भी रख रहे है। साथ ही वार्डो मे कचरा गाडीयो को चेक कर गीला, सुखा कचरा भी चेक किया जा रहा है। बारिश से संक्रमण न हो इसको भी आयुक्त ने संज्ञान मे लेकर एंटीलार्वा के साथ ही गाजर घास काटने एवं खुले प्लॉटो तथा वार्डो के गार्डनो मे कीटनाशक दवाई का छिडकाव करने के निर्देश निगम स्वास्थ्य निरीक्षको को दिये। आयुक्त के निर्देशो के पालन मे एंटीलावा, कीटनाशक दवाई का छिडकाव भी हो रहा है। निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट द्वारा वार्डो मे सफाई के साथ कचरा गाडी मे सेग्रीगेशन को भी चेक किया जा रहा है। निगम टीम द्वारा बीमार मवेशियो को पशु चिकित्सालय भी पहॅुचाया जा रहा है।