नवरात्री महापर्व के पूर्व शहर मे शुद्ध पीने के पानी, प्रकाश, साफ-सफाई व्यवस्थाओ के लेकर आयुक्त की बैठक

देवास/ आगामी नवरात्री के महा पर्व को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चैहान के द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक मे आयुक्त ने निगम अधिकारियो से नवरात्री महापर्व के साथ प्रथम 3 दिवस मे देवास गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत माताजी टेकरी पर आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियो के लिए समुचित व्यवस्थाओ पर चर्चा की इस दौरान आयुक्त ने शहर के प्रमुख मार्गो एवं माताजी टेकरी पर शुद्ध पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्थाओ को लेकर विस्तृत चर्चा विभागवार की गई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियो को उक्त सम्पूर्ण समुचित व्यवस्थाओ के लिए कर्मचारियो की राउंड द क्लाक डियुटी लइाई जाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान आयुक्त ने 9 दिवस माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओ द्वारा माताजी को जो हार-फूल चढाये जाते है उन्हे प्रतिदिन एकत्रित कर प्रोसेसिंग प्लांट पर प्रथक से भेजे जाने के निर्देश दिये। साथ ही माताजी टेकरी के दोनो प्रवेश द्वार माताजी सीढी मार्ग एवं शंख द्वार मार्ग के बाहर की ओर श्रद्धालुओ के लिए जूते चप्पल स्टेण्ड भी बनाये जावेगें जिसकी मानिटरिंग के लिए निगम कर्मचारियो की ड्युटी भी लगाई जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये। शहर मे लगे हाईमास्टो को दुरूस्त करने के साथ निर्माणाधीन डिवाईडर की रंगाई पुताई के लिए संबंधित विभाग से कार्य कराने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ शहर के मुख्य एबी रोड मार्ग पर स्थित गार्डनो पर एवं सयाजी द्वार के साथ-साथ प्रमुख तीनो द्वारो पर भी प्रकाश व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने यह भी कहा किरात्रीकालीन मे भी शहर एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए जो मार्ग है उन पर भी श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए अस्थाई प्रकाश व्यवस्था करें।