नवरात्री पर्व पर दिन व रात्रीकालीन सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण आयुक्त द्वारा
देवास/ चल रहे नवरात्री पर्व पर शहर मे निरंतर साफ-सफाई कार्य निगम द्वारा अपने संसाधनो से कराया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे सफाई कार्यो अन्तर्गत शहर मे दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई निरंतर की जा रही है। शहर के प्रमुख मार्गो एबी रोड पर रात्रीकालीन सफाई के साथ नवरात्री पर्व को देखते हुये रखी गई डस्टबीन की सफाई भी निरंतर की जा रही है। शहर मे किये जा रहे रात्रीकालीन सफाई कार्यो का निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया तथा निगम स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वे सफाई कार्यो की निरंतर मानिटरिंग करें। आयुक्त द्वारा माताजी टेकरी पर भी रात्रीकालीन सफाई व पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था जैसी निगम द्वारा दी जा रही दर्शनार्थियो हेतु सेवाओ का निरीक्षण किया गया।