नगर निगम की टीम ने 50 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की – 18 चालान बनाकर 6900 रुपए वसूले

देवास। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली अमानक पॉलीथिन की जब्ती के लिए नगर निगम का अभियान चल रहा है। जहां भी अमानक पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है, वहां नगर निगम की अलग-अलग टीम चालानी कार्रवाई कर रही है। गत दिवस नगर निगम की टीम ने अमानक पॉलीथिन की जब्ती के दौरान 18 चालान बनाए।
निगम की टीमों द्वारा अलग-अलगकार्रवाई की जा रही है। इसके लिए टीम के सदस्य नियमित रूप से शहर के बाजारों में भ्रमण कर रहे हैं। एसआई हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड़ एवं दरोगा विजयसिंह सांगते ने एक स्थान पर 50 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की और 1800 रुपए का चालान बनाया।
इसी प्रकार स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते, अनिल खरे, भूषण पंवार की टीम ने भी चालानी कार्रवाई की। इन सभी प्रकरणों में 6 हजार 900 रुपए की चालानी राशि वसूली गई। पर्यावरण संरक्षण व आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर निगम द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई सतत की जाएगी।