नगर निगम अब रहवासी संगठनों के लिए करवाएगा प्रतियोगिता
देवास। आत्मनिर्भर देवास के अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी के रहवासी संघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान का सम्मान किया गया। रहवासी संघ के सदस्यों ने आत्मनिर्भर कॉलोनी बनाने के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी आयुक्त को दी आयुक्त ने अपने उद्बोधन कहा कि आत्मनिर्भर देवास के अंतर्गत कैसे हम आत्मनिर्भर होकर हमारी कॉलोनी का विकास कर सकते है इसकी जानकारी दी साथ ही कहा कि किस तरह से रहवासीगण छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से कॉलोनी का माहौल बेहतर बना सकते हैं। स्वच्छता के संबंध में आयुक्त ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की जिसमें रहवासी संगठनों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित होगी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 लाख एवं द्वितीय पुरस्कार 15 लाख तथा तृतीय पुरस्कार 10 लाख रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के संबंध में जल्द ही विस्तार से एक प्रारूप जारी किया जाएगा, जिसमें रहवासी संघ अपनी कॉलोनी का स्वच्छता के लिए किस तरह से विस्तार करेंगे । उक्त पुरस्कार का उपयोग कॉलोनी में स्वच्छता के लिए किया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त द्वारा उक्त कॉलोनी के साथ-साथ आसपास की कॉलोनी का निरीक्षण भी किया तथा जो कमियां पाई गई उनके लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सुधार करने हेतु कहा गया । कार्यक्रम में आयुक्त के साथ प्रभारी सहायक यंत्री जितेंद्र सिसोदिया, उद्यानिकी प्रभारी दिनेश चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार के साथ गणमान्य नागरिक साथ रहे।