नगर गौरव दिवस में कन्या पूजन व कन्या भोज 28 सितंबर को

देवास। शहर में मनाए जा रहे नगर गौरव दिवस के अंतिम दिवस 28 सितंबर बुधवार को कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली है। ग्राउंड पर इस प्रकार से व्यवस्था की गई है कि कन्याओं के पूजन एवं भोजन में किसी तरह की परेशानी ना हो। नगर गौरव दिवस पर प्रथम दिवस महाआरती, भजन संध्या, दूसरे दिन भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए। तीसरे दिन कन्या पूजन व भोज के साथ तीन दिवसीय नगर गौरव दिवस का समापन होगा।