द्विव्यांगजनो को कृत्रिम अंग प्रदान करने का शिविर 9 व 10 जनवरी को केपी कॉलेज मे

देवास/ सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिस्को सहायक उत्पादन केन्द्र) के निर्देशानुसार निगम उपायुक्त् लोकेन्द्रसिह सोलंकी ने बताया कि देवास शहर मे स्थित वार्डो व दिव्यांगजन संस्थानो मे रह रहे दिव्यांगजनो के लिए दिनांक 9 जनवरी व 10 जनवरी 2023 को केपी कॉलेज मे कृत्रिम अंग प्रदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमे द्वियांगजनो को  विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग प्रदान किये जावेगें। निगम उपायुक्त ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के द्विवयांगजो से अपील की है कि वे 9 एवं 10 जनवरी को केपी कॉलेज मे होने वाले शिविर मे उपस्थित होकर आवश्यकता अनुसार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिस्को सहायक उत्पादन केन्द्र) से कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकते है।