द्वारका कालोनी के धरोहर रखे गये भूखण्डो के विक्रय निविदा की अंतिम दिनांक 4 जनवरी
देवास। नगर निगम द्वारा देवास सिनियर मे स्थित द्वारका कालोनी के धरोहर रखे गये 36 भूखण्डो को विक्रय किये जाने के लिये ऑफर निविदा आमंत्रित की गई है। विक्रय भूखण्ड 36 को निविदा के माध्यम से क्रय किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 4 जनवरी 2021 रखी गई है। निगम द्वारा नागरिको से अपील की गई है कि उक्त भूखण्डो को लेने के इच्छुक नागरिक निगम कार्यालय से निर्धारित शुल्क जमा कर विविध कार्यालय से क्रय किये जाने वाले 36 भूखण्डो हेतु निविदा के फार्म प्राप्त कर सकते है। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया द्वारका कॉलोनी में 81 लाख से सीसी रोड जल प्रदाय पाइप लाइन एवं डब्ल्यूबीएम रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा द्वारका कॉलोनीवासियों हेतु पार्क मय बाउंड्री वॉल एवं रोड क्रॉस तथा नालियों का निर्माण कार्य आगामी दिवसों मैं प्रारंभ करने हेतु कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है अत: निगम द्वारा अपील की गई है कि सर्व सुविधा युक्त द्वारका कॉलोनी में शेष बचे 36 भूखंडों के लिए आवेदन कर निविदा के माध्यम से भाग ले कर लाभ लेवे