द्वारका कालोनी के धरोहर रखे गये भूखण्डो के विक्रय निविदा की अंतिम दिनांक 4 जनवरी
देवास/ नगर निगम द्वारा देवास सिनियर मे स्थित द्वारका कालोनी के धरोहर रखे गये 36 भूखण्डो को विक्रय किये जाने के लिये ऑफर निविदा आमंत्रित की गई है। विक्रय भूखण्ड 36 को निविदा के माध्यम से क्रय किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 4 जनवरी 2021 रखी गई है। निगम द्वारा नागरिको से अपील की गई है कि उक्त भूखण्डो को लेने के इच्छुक नागरिक निगम कार्यालय से निर्धारित शुल्क जमा कर विविध कार्यालय से क्रय किये जाने वाले 36 भूखण्डो हेतु निविदा के फार्म प्राप्त कर सकते है।