देवास नगर की 95 अवैध कालोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं भवन निर्माण की अनुमति मिलेगी – मुख्यमंत्री 23 मई को भोपाल से अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं भवन निर्माण की अनुमति का करेंगे शुभारंभ, देवास में भी होगा लाइव प्रसारण
देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 23 मई को मप्र की नगरीय क्षेत्र की अनधिकृत कालोनियों में विकास कार्यों का क्रियान्वयन एवं नगर निगम भोपाल की अनधिकृत कालोनियों में विकास कार्यों का शुभारंभ एवं भवन निर्माण अनुमति लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे किया जाएगा। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि इसी कड़ी में देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में भी उक्त दिनांक को मप्र कालोनी विकास नियम 2021 के नियमों के अनुरूप अवैध कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए अनाधिकृत 95 कालोनी महाकाल नगर पार्ट-1, महाकाल नगर पार्ट-2, महादेव नगर, डायमंड कालोनी पार्ट-1, डायमंड कालोनी पार्ट-2, परिहार कालोनी पार्ट-1, परिहार कालोनी पार्ट-2, परिहार कालोनी पार्ट-3, कंचन कालोनी, सोना पैलेस कालोनी, अन्नपूर्णा नगर, गजरा गियर्स चौराहे के पास स्टेशन रोड, शिमला नगर के पास, रविशंकर शुक्ल नगर, विष्णु कालोनी, गजानंद कालोनी, गोविंद नगर एक्स., गोविंद नगर, रौनक कालोनी पार्ट-1, रौनक कालोनी पार्ट-2, रौनक कालोनी पार्ट-3, नवमाता मंदिर, परमानंद कालोनी पार्ट-2, परमानंद कालोनी पार्ट-3, परमानंद कालोनी पार्ट-1 ए, परमानंद कालोनी पार्ट-1 बी, सिल्वर कालोनी पार्ट-1, सिल्वर कालोनी पार्ट-2, बालगढ नई आबादी पार्ट-1, बालगढ नई आबादी पार्ट-2, ग्राम देवास सीनियर की भूमि, गुरुनानक कालोनी के पास, अनुकूल नगर के पास, मुखर्जी नगर शापिंग काम्पलेक्स के पास, राजाराम नगर के पास, इंदु खां कालोनी पार्ट-1, इंदु खां कालोनी पार्ट-2, इंदु खां कालोनी पार्ट-3, आलम नगर, डाबरा कालोनी, सिल्वर कालोनी पार्ट-3, बालगढ़ नई आबादी पार्ट-3, पालनगर के पास, शालीमार कालोनी पार्ट-1, शालीमार कालोनी पार्ट-2, शालीमार कालोनी पार्ट-3, शालीमार कालोनी पार्ट-4, शालीमार कालोनी पार्ट-5, अर्जुन नगर आड़ा कांकड़ के पास पार्ट-1, अर्जुन नगर आड़ा कांकड़ के पास पार्ट-2, आनंद बाग, नौसराबाद कालोनी के पास, पटेल नगर, ग्राम बावडिय़ा की भूमि, जोया नगर पार्ट-1, जोया नगर पार्ट-2, जोया नगर पार्ट-3, हारून नगर पार्ट-1, हारून नगर पार्ट-2, हारून नगर पार्ट-3, नुसरत नगर पार्ट-1(ए), नुसरत नगर पार्ट-1(बी), नुसरत नगर पार्ट-1(सी), नुसरत नगर पार्ट-2(ए), नुसरत नगर पार्ट-2(बी), नुसरत नगर पार्ट-3, रोशनी नगर कालोनी, जयशिव नगर कालोनी, मोदी जी का चौपड़ा पार्ट-2, मोदी जी का चौपड़ा पार्ट-3, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-1, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-2, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-3, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-4, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-5, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-6, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-7, खेत कालोनी, जमना नगर, विवेक नगर के पास, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-7 ए, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-10, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-11, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-12, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-1, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-2, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-3, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-4, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-5, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-8, सज्जनसिंह कालोनी, पालनगर के पास नागदा मेन रोड, प्रहलाद नगर के पास पार्ट-1, प्रहलाद नगर के पास पार्ट-2 में कार्रवाई, जो कि पूर्ण की गई है।
ऐसी कालोनियों में विकास योजना का जमीन क्रियान्वयन, विकास कार्यों की जानकारी, रहवासी संघ का गठन, अनधिकृत कालोनियों में जारी भवन निर्माण अनुमति प्रदान किए जाने का शुभारंभ इसी दिनांक 23 मई मंगलवार को देवास में भी प्रात: 10.30 बजे मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम में किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त अनधिकृत कालोनियों के रहवासियों से उक्त गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील महापौर ने की है। श्रीमती अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसी अनधिकृत कालोनियों में उक्त कालोनी के रहवासीगण नियमों के अनुरूप अपने नक्शे पास करवाकर ऋण आदि का लाभ ले सकते हैं। निगम द्वारा अब अनधिकृत कालोनियों में नागरिक अधोसरंचना विकास कार्य शासन के बनाए गए नियमों के अनुरूप किए जाएंगे।