देवास के बढ़ते क्षेत्रफल को देखते हुए स्वच्छता का लक्ष्य पूरा हो इस हेतु बैठक संपन्न
देवास। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाये जाने के साथ ही विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल आयुक्त विशालसिंह चौहान ने स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र्र सिसोदिया, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, वाहन इंचार्ज राजेश कौशल, अरूण तोमर एवं सभी स्वच्छता निरीक्षकों के साथ सूक्ष्म बैठक आहूत की। जिसमें स्वच्छता को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। आयुक्त ने बताया कि हमारे पास सफाई मित्रों की कमी है स्वच्छता का लक्ष्य बडा है, देवास का क्षेत्रफल निरंतर बढ़ा है और निगम में सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों की कमी है, यह एक बड़ी समस्या है। इस पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वच्छता एवं शहर हित के कार्यो में कार्य प्रभावित नहीं करना है, जो समस्याएं आ रही है उसका निराकरण करें, जिन क्षेत्रों में समस्या आ रही है उन क्षेत्रों में साथ ही स्वच्छता हेतु सफाई कार्यो में आउटसोर्स के कर्मचारियों से कार्य करावे। आयुक्त ने बताया कि शाम को मुुख्य क्षेत्रों में कचरा संग्रहण का कार्य करवा रहे हैं, किंतु अन्य क्षेत्रों सेे भी समय समय पर मांग रहती है इस हेतु अतिरिक्त 10 सीएनजी कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये जाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे क्षेत्रों में आ रही बाधाओं में राहत मिलेगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि व्यवस्था सुधारने के लिए वार्डो में कर्मचारियों का परिवर्तन भी जरूरी है, व्यवस्थाएं तभी सुधरेगी जब हम कार्यो का परिवर्तन करेंगे। आवारा पशुओं पर चर्चा केे दौरान सड़कों पर आवारा घूम रहे सांड केे कारण दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें राहगिरों की जान भी चली जाती है। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए एक प्लान तैयार करें ताकि सांडों केे कारण हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस ने चर्चा के माध्यम से वार्डो में कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां कचरा संग्रहण वाहन नहीं पहुंच पाते हैं वहां गलियों में सायकिल कचरा वाहन की उपयोगिता बढ़ाने हेतु कहा। इस पर श्री अग्रवाल ने आयुक्त के साथ सायकल कचरा वाहन भी उपलब्ध हो ऐसा प्लान कर प्रस्ताव तैयार करें। स्वच्छता निरीक्षकों राजेश सांगते, ओमप्रकाश फतरोड तथा हरेन्द्रसिंह ठाकुर से अपने अपने झोन में चल रहे सफाई कार्यो की जानकारी ली।