तीन दिवसीय इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो आज से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम ने की पहल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को लोन की सुविधा भी मिलेगी
देवास। शहर की वायु गुणवत्ता में अधिक सुधार के लिए नेशनल क्लीन एयर प्लान के अंतर्गत 3 से 5 फरवरी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के नवाचार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा। यहां इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लोन की सुविधा भी दी जाएगी। शहर में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग होने पर वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और शहरवासी सेहतमंद जीवन यापन कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का शुभारंभ सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित अन्य अतिथि दोपहर 12 बजे करेंगे। नगर निगम ने शहर की वायु गुणवत्ता में पूर्ण रूप से सुधार के लिए यह विशेष पहल की है। ई-व्हीकल का उपयोग अधिक होने पर वाहनों से पेट्रोल-डीजल वाहनों से उत्सर्जित होने वाले धुएं से निजात मिलेगी। ईवी एक्सपो में विभिन्न कंपनियों के 35 से अधिक स्टाॅल लगेंगे। साथ ही ईवी बनाने वाली कंपनियां वाहनों के बारे में जानकारी देगी। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्छुक ग्राहक लोन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जहां ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी ले सकेंगे।