डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में मप्र में निगमों की रैंकिंग में देवास नगर निगम प्रथम

देवास। डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इन योजनाओं के अंतर्गत नगर निगमों के द्वारा हितग्राहियों को रोजगार के अवसर के साथ योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदान किए जाने हेतु मप्र में 16 नगर निगमों की रैंकिंग शासन द्वारा की गई।
इसमें नगर पालिक निगम देवास के द्वारा डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत किए गए उन्मुखी कार्य में डेएनयूएलएम शासन का अति महत्वपूर्ण एवं जनोन्मुखी प्रकोष्ठ है, जहां विभिन्न घटक जैसे स्वयं सहायता समूह का गठन उनका बैंक लिंकेज, निम्न तबकों को स्वरोजगार के अंतर्गत लोन दिलवाना, कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार से जोडऩा, पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से लोन वितरित करवाना आदि कार्य करवाए जाते हैं।
कलेक्टर एवं प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन, आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन व देवास शहरी क्षेत्र की सभी बैंकों के सहयोग से व निगम की एनयूएलएम विभाग प्रमुख उपायुक्त तनुजा मालवीय की सतत मॉनीटरिंग के साथ निगम की टीम के अथक प्रयासों से उक्त योजना में 16 नगर निगमों में की गई रैंकिंग में देवास नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निगम द्वारा योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों पर आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा विशेष फोकस दिया गया। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त योजना के तहत स्व सहायता समूह गठन, गरीब युवाओं का कौशल उन्नयन एवं शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया। नगर पालिक निगम  देवास के द्वारा शासन के दिए गए लक्ष्य अनुरूप स्व सहायता समूह गठन के 200 के लक्ष्य के विरूद्ध 206 स्व सहायता समूहों का गठन किया गया। बैंक लिंकेज हेतु 150 स्व सहायता समूह के लक्ष्य के विरुद्ध 156 स्व सहायता समूह का बैंक लिंकेज के माध्यम से 330.00 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया।
कौशल प्रशिक्षण के तहत 2010 के लक्ष्य विरुद्ध 1880 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 8372 पथ विक्रेताओं को प्रथम स्ट्रैंच का 10000 रु. का ऋण उपलब्ध कराया गया एवं द्वितीय स्ट्रैंच का 20,000 का 647 पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराया गया। नगर निगम देवास द्वारा लक्ष्य के अनुरूप उल्लेखनीय कार्य किया गया, जिस कारण आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र शासन के द्वारा नगर पालिक निगम की श्रेणी में प्रथम स्थान दिया जाकर नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।