डेंगु के संक्रमण से बचाव के लिये शहर मे जल जमाव वाले स्थानो के निरीक्षण के लिये दल का गठन

देवास/ वर्तमान समय वर्षाकाल का होकर इस मौसम मे शहर के कई वार्डो मे जल भराव की स्थिती तथा जल निकासी के अभाव मे जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न होने के कारण शहर मे होने वाली बिमारियो मे डेंगु तथा मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा प्रति रविवार को 45 ही वार्डो मे निगम अधिकारियो कर्मचारियो के दल गठित कर उनकी ड्युटी लगाई जाकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमे गठित दल के अधिकारी तथा कर्मचारी प्रति रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो के दरोगाओ के साथ निरीक्षण कर ऐसे स्थानो का चयन करेगें जहॉ नालियो मे बहाव की स्थिती नही है। उन स्थानो को चयनित करेगें जहॉ जल भराव की स्थिती होकर निकासी नही है, जिन नालियो मे पानी का बहाव नही है तथा रहवासी क्षेत्रो मे गाजर घास व अन्य झाडियां आदि है, उन स्थानो का व ठहरा हुआ पानी पम्प के माध्यम से निकाला जावेगा साथ ही जिन स्थानो पर पानी की निकासी नही है, उन स्थानो से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाने के साथ ही, जिन नालियो मे पानी का बहाव नही है ऐसी नालियो मे टेंकरो से पानी छोडकर  गंदे पानी की निकासी कर नाली सफाई की एवं गाजर घास कटाई हेतु निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस.केलकर को निर्देशित किया गया। श्री केलकर ने जानाकरी देते हुये बताया कि 45 ही वार्डो मे टीम द्वारा बताये गये निर्धारित स्थानो पर उक्त व्यवस्था प्रति रविवार को की जावेगी, ताकि जल जमाव तथा नालियो मे पानी का बहाव न होने से  रूके हुये पानी मे डेंगु से होने वाले मच्छरो का निदान हो सके। साथ ही नालियो मे किटनाशक दवाईयो का छिडकाव भी किया जावेगा।