टीकाकरण महा अभियान 16 दिसम्बर गुरूवार को निगम की 30 टीम घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित नागरिको का टीकाकरण करवायेगी
देवास/ टीकाकरण महा अभियान का आयोजन 16 दिसम्बर (गुरूवार) को किया जा रहा है जिसमे निर्धारित 60 टीका केन्द्रो पर वेक्सिनेशन का दूसरा डोज टीकाकरण से वंचित नागरिको को लगाया जावेगा। इस हेतु आगंनवाडी केन्द्रो, स्कुल, नगर निगम कार्यालय, शहर के तीन पेट्रोल पम्प व माताजी टेकरी पर वेक्सिनेशन की टीम तैनात रहेगी तथा जिन नागरिको द्वारा दूसरा डोज नही लगवाया है उनको दूसरे डोज का टीका लगाया जावेगा। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा प्रमुख स्थानो पर स्थित टीका केन्द्रो का निरीक्षण भी किया जावेगा। वेक्सिनेशन नोडल अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी ने बताया कि निगम द्वारा टीकाकरण से वंचित नागरिको को दूसरे डोज को लगवाने हेतु निगम कर्मचारियो की 30 टीम बनाई गई है जो वार्डो मे घर-घर जाकर दूसरे डोज से वंचित नागरिको का टीकाकरण करवायेगी।