टीकाकरण करवाये ओर पुरस्कार पायें
देवास/ कोविड संक्रमण के बचाव हेतु महा वेक्सिनेषन अभियान 8 दिसम्बर (बुधवार) को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो पर चलाया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाये जाने के लिये टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत सभी टीका सेन्टरो पर जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित सेन्टरो मे अधिक संख्या मे वेक्सिनेशन जिन सेन्टरो पर होगा उन सेन्टरो को चयनित कर टीका लगवाये जाने वाले नागरिको का नाम लकी ड्रा के माध्यम से चयन कर पुरस्कार दिया जावेगा। टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाये एवं आयोजित टीकाकरण लकी ड्रा मे सम्मिलित होकर पुरस्कार पायें।