टीककरण को लेकर व्यवसायको एवं व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ आयुक्त ने की बैठक
देवास/ शासन द्वारा सभी व्यवसायको को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये किये जाने वाले टीकाकरण मे उच्च जोखिम श्रेणी मे लिया गया है। इस हेतु सभी व्यवसायको, व्यापारीयो एवं उनके प्रतिष्ठानो पर कार्यरत कर्मचारियो को टीका लगवाना अनिवार्य है इस के लिये जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा चार टीकाकरण केन्द्र खोले गये है जहॉ व्यवसायको द्वारा अपना पहचान पत्र जिसमे व्यवसायनामाकिंत हो तथा प्रतिष्ठानो पर कार्यरत कर्मचारियो के द्वारा निगम का कामकाजी कार्ड हो, लेकर अपना एवं कार्यरत कर्मचारियो के साथ टीका लगवायें। शहर के सभी व्यवसायक, व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी ने निगम कार्यालय मे बैठक आहूत कर चर्चा की, आयुक्त ने कहा कि व्यवसायक एवं व्यापारी तथा प्रतिष्ठानो पर कार्य करने वाले कर्मचारी सीधे आम लोगो के सम्पर्क मे आते है, ऐसी स्थिती मे कोविड संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से परिवार एवं अन्य लोगो का संक्रमित होना संभावित है। इसी लिये आप सभी के साथ छोटे एवं बडे प्रतिष्ठानो के संचालक उच्च जोखिम टीकाकरण अभियान मे टीका लगवाये एवं टीका लगवाये जाने हेतु प्रेरित भी करें। एसडीएम ने कहा कि सभी व्यापारी संगठनो का शत प्रतिशत टीकाकरण हो यह संदेश आम लोगो तक पहुॅचे। इस पर सभी व्यवसायिक संगठनो के प्रतिनिधियो द्वारा कोविड नियमो व आन लॉक नियमो के पालन के साथ व्यापार करने एवं शत प्रतिशत टीका लगवाये जाने हेतु पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु कहा गया। बैठक मे सभी व्यवसायको एवं व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ डी.आय.सी. देवास डॉ. कल्याणे एवं शहर टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनिल तिवारी उपस्थित रहे।