जल संरक्षण एवं सीवरेज कनेक्शन तथा संजीवनी क्लिनिक निर्माण पर आयुक्त ने की समीक्षा
देवास। जल संरक्षण एवं किये जा रहे कार्यो तथा सीवरेज की समस्या को लेकर आयुक्त विशालसिह ने की समीक्षा, चल रहे कार्यो को लेकर निगम लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुभारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी से कार्यो की जानकारी ली तथा संजीवनी क्लिनिक जिन स्थानो पर खुलना है उन स्थानो पर संजीवनी क्लिनिक निर्माण की निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी ने जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करें। चल रहे कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवें। सीवरेज की डली लाईन के चेम्बरो, मेन होल मे समस्या पर चर्चा की। जिसमे बताया गया कि कुछ वार्डो मे डली सीवरेज लाईन से मेन होल मे नालियो का पानी नागरिको द्वारा सीधे डाल दिया गया। इस कारण उसमे मिट्टी,कचरा आदि जाने से सीवरेज लाईन चौक हो रही है। उन्हें एक हफ्ते मे सभी समस्याग्रस्त मेन होल का सुधार कार्य कराने के निर्देश हेतु निर्देश दिये। पुराने सीवरेज लाईन मे कार्य करने वाले ठकेदारो को सूचना पत्र भी दिये जाने हेतु आयुक्त ने सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को कहा साथ ही आयुक्त ने सभी वार्डो के उपयंत्रियो को बैठक मे निर्देश दिये की चल रहे निर्माण कार्य पर निरीक्षण किये जाने के फोटो फाईल मे लगावें। संबंधित अधिकारियो के निरिक्षण के फोटो बील फाईल मे लगावें। बिना निरीक्षण फोटो के बील नही बढाये जावेगें। आयुक्त ने जल संरक्षण अभियान पर सहायक यंत्री सुश्री भारती से चर्चा की सुश्री भारती ने सभी जानकारी देते हुए कुछ समस्या पर निराकरण होना बताया, जिस पर आयुक्त ने निराकरण किये जाने हेतु संबंधितो को कहा। शहर के सभी वार्डो मे जल वितरण के दौरान नागरीकगणो द्वारा सडक पर या गाडीयो को धोने जैसे कार्यो पर व्यर्थ पानी बहाया जाता है। जिन वार्डो मे व्यर्थ पानी बहाते हुए कालोनीवासी पाये जाते है तो वहां जल वितरण का समय कम कर दिया जावेगा। अगर फिर भी व्यर्थ पानी ढोला जावेगा तो उक्त वार्ड कालोनी मे जल वितरण रोक दिया जावेगा। आयुक्त ने आम नागरिको से अपील की है कि जल ही जीवन है इसे व्यर्थ सडक पर नही बहावें।