जलवितरण को बुधवार से प्रत्येक 9 झाोन मे प्रातः 6 बजे से 1 दिन के अंतराल से प्रारंभ किया जावेगा

देवास/  नगर निगम जलप्रदाय सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार नागरिको की सुविधा के लिये देवास नगर मे स्थित 9 टंकियो से प्रातः 4 बजे से होने वाले जलवितरण को बुधवार से प्रत्येक 9 झाोन मे प्रातः 6 बजे से 1 दिन के अंतराल से प्रारंभ किया जावेगा। जलवितरण के लिये टंकीयो की कमी होने से जलवितरण का सन सीटी-2 टंकी एवं रानीबाग टंकी से सप्लाय का अंतिम समय रात्री 10 बजे तक रहेगा। वर्षाकाल मे नदी मे बाढ आने से 6 दिवस जलवितरण के समय को 1 दिवस छोडकर 30 मिनीट किया गया था, उसको पुनः 45 मिनिट 1 दिवस के अंतराल से किया जाता है। जल उपभोक्ता यदि नल से डायरेक्ट मोटर लगाकर पानी खींचता पाया गया तो मोटर की जप्ती कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।